प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित,मूल्यांकन की औपचारिकता पूरी

 प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित,मूल्यांकन की औपचारिकता पूरी

-कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा,दिया कई आवश्यक निर्देश।

कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि 



पूर्वी चम्पारण कोटवा(लोकल पब्लिक न्यूज़):ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के आलोक में प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रखंड स्तरीय।

जनसुनवाई कार्यक्रम की गुरुवार औपचारिकता पूरी कर ली गई।विभाग के निर्देश के आलोक में हुए सामाजिक अंकेक्षण के दौरान मिली शिकायतों का इस जन सुनवाई के दौरान मूल्यांकन किया जाना था।परंतु जनसुनवाई कार्यक्रम में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली और शौचालय निर्माण कार्य में कोई शिकायत पर चर्चा नही हुई। जनसुनवाई कार्यक्रम का पूरा समय अन्य विभागों की शिकायतों की लीपापोती में बीत गया।सिर्फ जनवितरण प्रणाली दुकानों की ही शिकायतों पर खूब चर्चा हुई।इस दौरान दुकानदारों द्वारा पांच किलो के बदले चार किलो अनाज देने की बात सामने आई।जिसपर उपस्थित पदाधिकारियों ने उसमे सुधार का निर्देश दिया साथ ही इसके लिए जांच टीम गठित करने का भी निर्देश दीया।
बाद में विभाग के कई विभिन्न बिंदुओं को लेकर समीक्षा की गई। वही पंचायतों में अधूरे शौचालय निर्माण को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।साथ ही वैसे प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी जिसका आवास पूर्ण नही हुआ है उसके ऊपर नियम संगत कार्यवाही की बात कही गई।मनरेगा के पीआरएस को भी कई आवश्यक निर्देश दिया गया।इस दौरान प्रखंड प्रमुख विभा देवी, बीडीओ सरीना आजाद,सीडीपीओ संगीता कुमारी , एमओ दिव्या किशोर,मुखिया जितेंद्र यादव, पप्पू कुमार यादव,मीरा देवी,सबिता कुमारी,उमा देवी, बीसी सचिन भारद्वाज,पंचायत सचिव अनिता कुमारी,रामाधार शर्मा,दीनानाथ राम,राजीव कुमार सहित उमाकांत सिंह,पूर्व प्रमुख अवधेश कुमार सिंह,प्रमुख पति सुनील कुमार दास,हीतलाल यादव आदि लोग मौजूद थे।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म