दो पक्षों में जमकर मारपीट, दर्जनों पर प्राथमिकी दर्ज।

 दो पक्षों के मारपीट मामले में  प्राथमिकी दर्ज,दर्जनों आरोपित।


प्रतिकात्मक लोगो 


अहिरौलिया तुरहा पट्टी का है मामला।


जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट ,दोनो पक्षों पर मामला दर्ज।



कोटवा: (लोकल पब्लिक न्यूज़) थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरौलिया पंचायत से  जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट  का मामला प्रकाश में आया है।जिसको लेकर दोनो पक्षों ने एक दूसरे को आरोपित करते हुए थाने में आवेदन दिया है।प्रथम पक्ष के शारदा देवी पति शंभू साह ने अपने पड़ोसी अकलू शाह,धर्मेंद्र साह,सोनी देवी,रानी देवी,झींगुर कुमार सहित सात लोगो को आरोपित करते हुए कहा है कि ये  लोग मेरे निजी ठीका जमीन के सामने घर बना रहे थे ,जिसे मेरे द्वारा मना किया गया । तभी सभी लोग एक मत होकर आए और हमलोगो को गाली देने लगे मना करने पर मारपीट करने लगे।साथ ही गडासी एवम भाला से हमला बोल घायल कर मेरे कान से टॉप्स छीनकर कर भाग गए।वही दूसरा पक्ष सोना देवी पति अकलु साह द्वारा शंभू साह, संदीप साह,संजय साह,लाल किशोर साह,विक्की कुमार,शारदा देवी सहित आठ लोगो को आरोपित किया गया है। बताया गया है कि हमलोग अपने दरवाजे पर बैठे थे तभी सभी लोग मेरे दरवाजे पर आकर डायन कह कर गाली देते हुए मेरा बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिए जिसे मेरा लज्जा भंग हो गया।  साथ ही मेरे घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखे  दो बोरा सरसो जिसका कीमत लगभग 18000 रुपया, और रानी देवी के गले से 40000 रुपए का मंगलसूत्र और 10000 रुपया का नथुनी छीन लिया गया है।और मेरे साथ बेरहमी से मारपीट किया गया। हल्ला गुल्ला सुनकर ग्रामीणों के द्वारा 102 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाया गया। जिसे मैं सदर अस्पताल आई जहा मेरा इलाज चल रहा है।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म