Kotwa :बिजली के चपेट में आने से गाय की मौत

Kotwa :बिजली के चपेट में आने से गाय की मौत

बिजली की चपेट मे आने से गाय की मौत 


कररिया बैरागी टोला की घटना।



कोटवा:(लोकल पब्लिक न्यूज़)थाना क्षेत्र अंतर्गत कररिया बैरागी टोला में हाई वोल्टेज करंट के चपेट में आने से एक गर्भवती गाय की मौत हो गई है। घटना के संबंध में पशुपालक विजय प्रसाद ने बताया कि घास चरने के क्रम में गाय पोल के समीप पहुंची तबतक हाई वोल्टेज करंट के चपेट मे आ जाने से  उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।आगे बताया गया है कि पोल के समीप नलजल का टोटी लगा है ,जिसे पानी पोल के समीप जमा रहता है। मृत गाय की कीमत लगभग पचास हजार बताई जाती है।इस बाबत पूछे जाने पर कोटवा जेई शशिकांत कुमार ने बताया कि एलटी केवल मे माइनर करेंट लीक होने से पोल में विद्युत प्रवाह होने के कारण घटना घटी है।सरकारी मुआवजे के लिए विभाग को लिखा जा रहा है। पशु पालक को मुवाजे की राशि दिलाई जायेगी।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म