कोटवा: बिजली की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत

 बिजली करेंट के चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत

अपबिती बताते परीजन और ग्रामीण।




पूर्वी चम्पारण कोटवा(लोकल पब्लिक न्यूज):थाना क्षेत्र के पंचायत जेसौली के खजुरिया में बिजली के चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है।घटना रविवार की सुबह की बताई जाती है।मृत्तक के चाचा मो हाबिद और समाजसेवी कलिमुल्लाह उर्फ लालबाबू ने बताया कि मोहम्मद काबिल का 25 वर्षीय पुत्र इमरान अपने घर के अंदर बिजली ठीक कर रहा था,उसी समय बिधुत के करेंट के चपेट में आकर बेहोश हो गया। कुछ समय बाद लोगो को इसकी जानकारी हुई।ग्रामीणों द्वारा समुचित इलाज के लिए उसे मोतिहारी भेजा गया जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म