कोटवा:बकरी चराने को लेकर हुई विवाद में एक वृद्ध की मौत

 बकरी चराने को लेकर हुई विवाद में एक वृद्ध की मौत

प्रतिकात्मक लोगो 


पूर्वी चम्पारण कोटवा:(लोकल पब्लिक न्यूज) थाना क्षेत्र के पोखरा पंचायत से बकरी चराने को लेकर हुई विवाद में एक वृद्ध आदमी की मृत्यु हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।जिसको लेकर मृतक का पतोहु सिंधु देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि मैं अपने खेत में काम करने गई थी। जहां खेत में बकरी चर रही थी।तभी राजू राय की पत्नी आई और हमारे बकरी को ढाठ में ले जाने लगी। मैं जब राजू राय से बकरी नही ले जाने के वास्ते कहा तो वे नही माने।उसी समय मेरे ससुर भरत राय उम्र 80 वर्ष है आए और बकरी मांगने लगे तभी राजू राय ने मेरे ससुर को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिए।मैं ससुर को घर पहुंचा कर बकरी लेने चली गई और 2640 रुपए देकर छुड़ा लाई। जब घर आई तो देखा कि मेरे ससुर चोट से कराह रहे थे।उन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रही थी तभी वह दम तोड दिए। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म