दो अवैध नर्सिंग होम संचालक पर प्राथमिकी दर्ज

  दो अवैध नर्सिंग होम संचालक पर प्राथमिकी दर्ज।


प्रतिकात्मक लोगो।


छौडादानौ:  प्रखंड क्षेत्र में अवैध ढंग से संचालित नर्सिंग होम की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।एमओआईसी डॉक्टर एजाज अहमद ने जितना थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव निवासी डॉक्टर राजकिशोर प्रसाद एवं भेलवा स्थित बीएच मुस्कान स्वास्थ्य केंद्र के संचालक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिए अपने बयान में डॉक्टर एजाज ने बताया है कि सीएस ने संचालित सभी नर्सिंग होम की जांच का आदेश दिया था, जांच टीम गठित कर सीओ और थाना अध्यक्ष के साथ विगत 8 जुलाई को भी मुस्कान स्वास्थ्य केंद्र की जांच की गई ,जांच के क्रम में स्वास्थ्य केंद्र में चार मरीज भर्ती पाए गए जिन्हें सलाइन चढ़कर इलाज किया जा रहा था ।भर्ती मरीजों  ने बताया कि कुछ माह पूर्व इसी नर्सिंग होम में उनकी बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था। एक महिला अपना गर्भपात करने आई थी जांच के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के संचालक डॉक्टर राजकिशोर प्रसाद ने स्वीकार किया है कि उनके स्वास्थ्य केंद्र का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है ।अग्निशमन का कोई कागजात नहीं है स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले स्टाफ का भी कोई वैध कागजात नहीं था ।नर्सिंग होम से संबंधित कागजात उन्होंने बाद में उपलब्ध कराने का झांसा देकर टीम को बरगलाने का काम किया पुनः उन्हें 12 जुलाई को भी सीएचसी से  स्मरण पत्र जारी कर कागजात प्रस्तुत करने को कहालेकिन उन्होंने अब तक कोई पेपर उपलब्ध नहीं कराया है । इसेसे प्रतीत होता है कि उनके पास डॉक्टरी और नर्सिंग होम से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं है वह फर्जी डॉक्टर हैं ।उनके द्वारा मरीजों की जान जोखिम में डालकर इलाज किया जाता है । मिली जानकारी के मुताबिक ए दोनों भोले भाले मरीजों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसुली करते हैं। थाना अध्यक्ष ध्रुवनारायण ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आलोक में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

जी

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म