कोटवा:पीएचसी पर आशा व आशा फैसिलेटर थाली पीटकर किया प्रदर्शन

 कोटवा:पीएचसी पर आशा व आशा फैसिलेटर थाली पीटकर किया प्रदर्शन।

प्रदर्शन करते हुए आशा 


9 सूत्री मांगों को लेकर पीएचसी पर थाली पीटकर जताया विरोध।

प्रदर्शन करते हुए।


आशा कार्यकर्ता व आशा फैसलेटर का 28 वे दिन भी हड़ताल जारी ।




प्रदर्शन करते हुए।

पू च कोटवा:(लोकल पब्लिक न्यूज़)कोटवा कदम चौक स्थित पीएचसी के सामने बिहार राज्य आशा ,आशा फैसीलेटर एवम कुरियर संयुक्त मंच के आह्वान पर मंगलवार को 28 वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा। इस मौके सभी आशा, आशा फैसीलेटर ,कुरियर पीएचसी के सामने सरकार के विरोध में थाली पीटकर विरोध प्रदर्शन किया।धरनार्थियों ने कहा कि एक तरफ सरकार पटना में हुए महाजुटान के बाद वार्ता नहीं कर रही है । और वहीं कह रही है कि सारा काम हो रहा है,जबकि दूसरी तरफ इंद्रधनुष कार्यक्रम, फाइलेरिया कार्यक्रम को रद्द करना पड़ रहा है। यह सब परिलक्षित होता है कि हड़ताल मुकम्मल है। उन्होंने कहा की जब तक 9 सूत्री मांगों की पूर्ति नहीं होती तब तक की हड़ताल जारी रहेगा।उनका कहना था की 9 सूत्री मांगों में पारितोषिक को मानदेय में बदलने और 1000 के बदले 10000 देने , की मांग की है।अश्विन पोर्टल पर किए गए काम की,पूर्व का बकाया राशि भुगतान करने,सेवानिवृत्ति के पश्चात रिटायरमेंट बेनीफिट के लिए एकमुश्त राशि देने सहित हमारी 9 सूत्री मांगे जब तक पूरी नहीं होती हड़ताल वापस नहीं होगी।मौके पर आशा फैसलेटर गायत्री देवी,संजू देवी,लीलावती देवी, उषा देवी,रीना देवी,शैल देवी,प्रमिला देवी,संगीता देवी आशा रेखा देवी,संजू देवी,आशा देवी,रंजू देवी,बबीता देवी,सुनीता देवी,संजू देवी,सुनंदा देवी,कुमारी मीणा,सिंधु देवी,प्रभा देवी,काजल कुमारी साथ ही कोरियर बच्चा बिहारी सिंह,वाल्मीकि यादव,राजेश कुमार,नीतीश कुमार,सिपाही सिंह,राजू प्रसाद, चूमन चौधुर,चंद्रिका सिंह,सतेंद्र गोड आदि का नाम शामिल हैं।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म