कोटवा: दाह संस्कार में शामिल होने आए वृद्ध की तिरहुत मेन कैनाल नहर में डूबने से मौत

 दाह संस्कार में आए एक वृद्ध का मेन कनाल में डूबने से हुई मौत।

शव को परिजनों ने पहचान करते हुए।


स्नान करने के दौरान हुई घटना।


एनडीआरएफ की टीम काफी मशक्कत के बाद शव बरामद नही कर पाई। 

पू च कोटवा: (लोकल पब्लिक न्यूज) थाना क्षेत्र के राजापुर अहिरौलिया घुरभरिया में अपने समधि के दाह संस्कार में शामिल होने आए पिपरा थाना क्षेत्र के खैरी जमुनिया निवासी 55 वर्षीय राजू मांझी की स्नान दौरान पैर फिसलने से तिरहुत मेन कनाल नहर में डूब गया । राजू माझी को बचाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन की गई।उसके बाद स्थानीय प्रशासन के सहयोग से एनडीआरएफ की टीम पहुंची और दिनभर खोजबीन में जुटी रही। घटना शनिवार शाम की है बताई जाती है। रविवार को स्थानीय प्रशासन की सूचना पर आए, एनडीआरएफ की टीम ने तिरहुत मेन कैनाल में घुरभरिया पुल के समीप लगभग 11 बजे से खोजबीन की गई । काफी मशक्कत के बाद भी शव को बरामद नही कर पाई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजू मांझी अपने समधी दशरथ मांझी के दाह संस्कार में शामिल होने आया था।दाह संस्कार के बाद तिरहुत मेन कैनाल नहर में स्नान करने के दौरान पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया । जो की नहर में डूबने के स्थान से लगभग 5 KM दूर 95 आरडी के समीप वहा के स्थानीय लोगों ने शव को नहर में बहते देखा गया । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा शव की पुष्टि कर ली गई है। शव कब्जे में लेकर पुलिस पोस्मोटम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म