Purbi Champaran:पहले नाम पूछा और अपराधियों ने ठेकेदार के ऊपर कर दी फायरिंग।
![]() |
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी कंतेश कुमार मिश्र, जांच करते हुए। |
जिले में बेखौफ हुए अपराधी , सुबह 7 बजे कर दी घटना।
सीसीटीवी में कैद हुआ घटना।
![]() |
घटना स्थल पर जांच करते हुए। |
पूर्वी चम्पारण:(लोकल पब्लिक न्यूज़)में अपराधियों का आतंक बढ़ाता जा रहा है। बेखौफ अपराधियों ने चकिया थाना क्षेत्र में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर सुबह 7 बजे एक शख्स को गोली मार दी।जिसे इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. थाना से महज 100 गज की दूरी पर हुए इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.मृतक की पहचान चकिया के राजीव कुमार के रुप में हुई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. घटना चकिया बजार के पावर हाउस चौक पर हुई है. बताया जा रहा है कि राजीव कुमार इंजीनियर थे और ठेकेदारी का काम करते थे. वह रविवार की सुबह पावर हाउस चौक पर गए थे और वहां पेपर पढ़ने के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपाची बाइक पर आए दो युवकों ने राजीव से पहले नाम पूछा. फिर उनके सीने में दो गोलियां मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी मुजफ्परपुर की ओर भाग गए. गोली लगने के बाद राजीव वहीं गिर पड़े. जिन्हें इलाज के लिए मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजन बदहवास है और वह कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुमार ने बताया कि राजीव इस चौक पर कभी-कभार आते थे. आज आए थे और उन्होंने पेपर पढ़ा और पेपर पढ़ने के बाद वह लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मोतिहारी के तरफ से बाइक सवार दो युवक आए और उन से पूछा की राजीव भाई का घर कौन है? उन्होंने कहा कि क्या बात है तो अपराधियों ने कहा कि काम है. बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं हीं राजीव हूं. नाम बताते हीं अपराधियों ने उनको गोली मार दी और मुजफ्फरपुर की ओर भाग गए. चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टीघटना की जानकारी मिली है।पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है।