Kotwa:पिकअप पर लदा 1432 लीटर विदेशी शराब जब्त , एक गिरफ्तार।

 पिकअप पर लदा 1432 लीटर विदेशी शराब जब्त , एक गिरफ्तार।

जप्त शराब के साथ पोलिस 


जुट के बोरा लदे पिकअप पर रखी गई थी शराब की पेटियां।


कोटवा पु च लोकल (पब्लिक न्यूज)स्थानीय पुलिस ने उत्पाद विभाग से मिले सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बंगरा एनएच पर मेवात हरियाणा लाइन होटल के समीप पीकअप पर लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है। पिकअप पर विभिन्न ब्रांड का 1432 लीटर अंग्रेजी शराब जूट के बोर के अंदर छिपा कर रखा गया था। जब्त शराब में रॉयल स्टेज , 8 पीएम आफिसर चॉइस ब्रांड की शराब शामिल है। बताते हैं कि गिरफ्तार कारोबारी पश्चिम चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के कुकरा गाव का मुनिलाल महतो है। गिरफ्तार कारोबारी ने पुलिस को बताया है कि वह यूपी के कुशीनगर से शराब लोड किया था जिसे ऑन कॉल डिलेवरी देनी थी। पहुचाने के स्थान की जानकारी उसे फिलवक्त नही है।अलबत्ता जब्त पिकअप पर अंकित रजिस्ट्रेशम नम्बर हाजीपुर जिले का है। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में शराब कारोबारियों को चिन्हित करते हुए एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छापेमारी में एएसपी सदर राज , थानाध्यक्ष अंनुज कुमार सिंह , एसआइ राजीव कुमार , एएसआई हरेंद्र कुमार , एएसआई हरेश कुमार शर्मा ,पीएसआई सूर्यकांत कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म