पत्नी ने पति पर मारपीट गाली गलौज करने का लगाया आरोप,थाने में दिया आवेदन।

पत्नी ने पति पर मारपीट गाली गलौज करने का लगाया आरोप,थाने में दिया आवेदन।


प्रतिकात्मक लोगो 



पति के खिलाफ पत्नी ने थाने में दिया आवेदन मारपीट का लगाया आरोप।

कोटवा:(लोकल पब्लिक न्यूज़)थाना क्षेत्र के पोखरा पंचायत के एक महिला ने अपने पति पर मारपीट और गाली_ गलौज करने का आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है।आवेदन में पीड़िता पूनम देवी ने बताया है कि मेरे पति सोनू साह द्वारा 31 अगस्त को रात्रि लगभग 11 बजे मेरे साथ मारपीट किया गया।मना करने पर कई प्रकार से उत्पीड़न किया गया। अपने बचाव में मुझे दूसरे के घर में जाकर शरण लेनी पड़ी नही तो मेरे पति द्वारा मेरी हत्या कर दी जाती। पीड़िता द्वारा आवेदन के माध्यम से पुलिस से कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है प्राथमिकी दर्ज कर मामले में अग्रेतर करवाई की जा रही है।



बिहार पुलिस ऑनलाइन करेगी आपकी समस्याओं का समाधान, हर दिन 1 घंटा सोशल मीडिया पर लाइव रहेंगे SP.

एसपी मोतीहारी बिहार।


बिहार:के सभी जिलों में अब सोशल मीडिया पर ऑनलाइन आम लोगों की समस्याएं सुनीं जाएंगी. हर जिले के एसपी रोजाना एक घंटे ऑनलाइन लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. शुक्रवार को एडीजी जितेन्द्र सिंह गंगवार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुदुर इलाके में रहने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि सुदूर इलाकों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई अब सोशल मीडिया के साथ इलेक्ट्रिकोनिक संसाधनों के जरिए बिहार पुलिस करने जा रही है. इसकी शुरुआत आज पटना सेंट्रल और ग्रामीण एसपी कार्यालय से हो गई है.ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने के मुताबिक सुदूर इलाके के लोगों को अपनी शिकायत बताने के लिए एसपी कार्यालय या मुख्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोग अपने नजदीक के थाना में जाकर रोजाना होने वाली वीडियो कॉन्फेंस के जरिए या सोशल मीडिया जैसे फेसबुक लाइव के जरिए अपनी बात को एसपी तक पहुंचा सकेंगे. इसके बाद एसपी की जिम्मेवारी होगी कि वो पीड़ित की समस्या या शिकायत को हल कर उसका फीडबैक पीड़ित व्यक्ति से लेंगे.जितेन्द्र सिंह गंगवार ने बताया है कि दूर दराज इलाके में रहने वाले लोगों को अपनी शिकायत पहुंचने में काफी समस्या होती है. ग्रामीण इलाके लोग अपने जिला के एसपी से मिलने पहुंचते हैं और कभी-कभी मुलाकात नहीं होने पर वह काफी दुखी हो जाते हैं. जिसको लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अब जिले के एसपी लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. रोजाना 1 घंटे फेसबुक लाइव होकर लोगों की समस्याओं का हाल करेंगे.


Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म