बस एवं ट्रक के ओभर टेक में फसने से अधेड़ की हुई मौत।
💀
प्रतिकात्मक लोगो। |
कोटवा थाना क्षेत्र के डुमरा निवासी की मोतिहारी से मेला का समान खरीदकर लौटने के क्रम में मोतिहारी डीएवी के समीप ट्रक के नीचे आ गया जिसे उसकी मौके पर मौत हो गई ।घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतक डुमरा पंचायत के वीरेंद्र राम का 40 वर्षीय पुत्र रंजय राम बताया गया है ,रंजय राम पैर से विकलांग था ,मृतक मेला और बाजार में फोटो बेचने का कार्य करता था जो बाइक से फोटो खरीदने के लिए मोतिहारी गया था ,लौटने के क्रम डीएवी स्कूल के समीप डीएवी स्कूल बस और बालू लदे ओभर लोडेड ट्रक के एक दूसरे के ओभर टेक करने के दौरान बाइक सवार ट्रक के नीचे गया , ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया जिसे उसकी मौत हो गई ।परिजन एवं आसपास के लोगो ने घंटो सड़क जाम कर दिया , सूचना पर पहुचे मुफस्सिल थाना ने समझा बुझा के जाम खत्म कराया ,मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि बस व ट्रक को जप्त कर लिया गया है बस चालक मौके से फरार हो गया , शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है ।
कोटवा महावीरी झण्डा में आयोजित कुश्ती दंगल का विधायक ने किया उद्घाटन ।
दंगल प्रतियोगित |
कोटवा कुश्ती दंगल में महिला पहलवानों ने दिखाया दमखम
पंजाब के मो अली ने चार बुलेट बाइक को खींच कर लोगो का जीता दिल
प्रतियोगिता आयोजित |
भेड़ों का लड़ाई बना आकर्षण का केंद्र
कोटवा: लोकल पब्लिक न्यूज़:कोटवा हाई स्कूल खेल मैदान में बुधवार को समाजसेवी सह राजद नेता मैनेजर यादव द्वारा महावीरी झण्डा सह कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन कल्याणपुर के राजद विधायक मनोज कुमार यादव,राजू बैठा, ई गप्पु राय,पूर्व जिला परिषद सदस्य लखींद्र यादव,जयशंकर प्रसाद यादव द्वारा फीता काटकर किया गया।कुश्ती प्रतियोगिता में बनारस,नेपाल, यूपी ,बिहार,अयोध्या, पंजाब,हरियाणा,रोहतक से आए पहलवानों ने अपने कुश्ती का दमखम दिखाया। कुश्ती प्रतियोगिता में 35 जोड़ी पुरुष पहलवान,9 जोड़ी महिला पहलवान,8 जोड़ी भेड़ों का कुश्ती लोगो का खूब मनोरंजन किया।साथ ही पंजाब से आए मो अली ने चार बुलेट बाइक को रस्सी में बांध कर खींचा जिसे देख दर्शकों ने खूब ताली बजाया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल यादव,सतेंद्र यादव,सुनील टाइगर,जितेंद्र यादव, रामजनम यादव,संजय यादव,विकास यादव,नथुनी यादव, ई अनिल यादव,महेश यादव,प्रमोद कुमार,मुन्नीलाल यादव,विनोद यादव,गुड्डू कुमार सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।