कोटवा के बथना पंचायत में निशुल्क स्वास्थ शिविर का हुआ आयोजन।
![]() |
शिविर में उपस्थित डॉक्टर और |
पूर्वी चम्पारण कोटवा: प्रखंड अंतर्गत बथना पंचायत में निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के सीएमडी जट्टाशंकर सिंह ने बताया कि आज के शिविर में लगभग 157 मरीजों के निशुल्क आंख का जांच करा,दवा और चश्मा उपलब्ध कराया गया।आगे कहा की समय समय पर इस प्रकार का शिविर का आयोजन होता रहेगा।ताकि गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को इसका लाभ मिलता रहे।मौके पर राजन पाण्डे,अमरेंद्र शेखर,अवधेश कुमार,संतोष सिंह,उपेंद्र सिंह,शिवम कुमार,गुड्डू कुमार,ओमप्रकाश सिंह,बबलू कुमार,स्थानीय मुखिया जितेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।