11 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा का प्रखण्ड मुख्यालय पर धरना ।

 11 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा का प्रखण्ड मुख्यालय पर धरना ।

सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा नेतागण।


नेताओ ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना।


धारणा प्रदर्शन करते हुए।


पूर्वी चम्पारण कोटवा:  प्रखंड मुख्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्र सरकार की किसान व मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। इस दौरान नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के सुविधाओं का कोई ख्याल नहीं रखती है। यहा सबसे कम वर्षा हुई है , नलकूप बन्द है ,  खाद बीज का कालाबाज़ारी , प्रखण्ड अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार आदि लोगो की मुख्य समस्या है।  सरकार को नेताओं ने कहा कि कोटवा प्रखंड को सुखाग्रस्त घोषित करें , सभी तरह का ऋण माफ हो , एमएसपी को कानूनी मान्यता देते हुए सभी तरह के खाधान पर इसे लागू किया जाय। गन्ना का मूल्य ₹500 प्रति कुंटल निर्धारित हो , मोतिहारी शुगर मिल को चालू किया जाए और उसका बकाया किसानों को भुगतान किया जाए , 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को 5 हजार पेंशन मिले सहित 11 सूत्री मांग रखा गया। सभा को सम्बोधित करने में राज्य कार्य कारिणी के सदस्य विजय शंकर सिंह , जिला सचिव विश्वनाथ यादव , लाल बिहारी बैठा , लखिन्दर यादव , भूपेंद्र पाठक , रामजीवन महतो , भरत राय , कृष्णा महतो आदि शामिल थे। इसकी अध्यक्षता रामायण सिंह ने की। बाद में शिष्टमंडल ने एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।

प्रभात रंजन ।


Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म