विद्यालय से मध्याह्न भोजन का चावल सहित कई समान की हुई चोरी।
चोरी मे बिखरा पड़ा समान। |
चोरों के निशाने पर विद्यालय का मध्याह्न भोजन समाग्री।
चोरी मे बिखरा पड़ा समान। |
पूर्वी चम्पारण कोटवा:प्रखंड क्षेत्र के पट्टी पंचायत के उत्क्रमित राजकीय मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति तोला चितरिया में रखे मध्याह्न भोजन सामग्री की चोरी कर लेने का मामला सामने आया है।जिसको लेकर प्रधान शिक्षिका सीमा कुमारी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि 18 सितंबर की सुबह ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिला कि विद्यालय का मेन गेट ,ऑफिस एवं विद्यालय का स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ है मैं विद्यालय पहुचा तो देखा कि ताला तोड़ कर मध्याह्न भोजन के लिए रखे समान की चोरी कर ली गई है जिसमे विद्यालय में रखे 28 बोरा चावल ,15 किलो दाल,7 किलो सरसो तेल,60 पीस अंडा,माइक सेट, 2 गैस सिलेंडर 2 गैस चूल्हा ,वर्तन सहित कुछ जरूरी कागजात की चोरी कर ली गई है ।कोटवा थाना क्षेत्र में विद्यालय के मध्याह्न भोजन का चावल और समाग्री की बढ़ती चोरी की घटना से विद्यालय के प्रधानाध्यापक दहशत में हैं । हाल ही में थाना क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं घट चुकी है। बहरहाल चोरों का हौसला बुलन्द है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस भेज कर जाँच करा ली गई है। मामले में अग्रेतर करवाई की जा रही है।