विधुत ऊर्जा चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज।
प्रतिकात्मक लोगो |
कोटवा:(पूर्वी चम्पारण )थाना क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर बिजली विभाग ने एक व्यक्ति पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। आवेदन में बताया गया है कि महारानी भोपत पंचायत के बनविरवा चौक पर मोहन लाल साह पिता शंकर साह के औधोगिक परिसर का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण में पाया गया कि उनके द्वारा अपने सर्विस तार को अपने परिसर में अधिस्थापित थ्री फेज मीटर से पहले बाईपास करते हुए अवैध विधुत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था। जिसे बिजली विभाग को दो लाख उनसठ हजार रूपए का क्षति हुआ है । साथ ही उनपर बिजली बिल का पहले का चार हजार रूपए बकाया राशि है। कनीय विद्युत अभियंता कोटवा शशिकांत कुमार ने बताया कि दोषी व्यक्ति के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवम अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।