रेलवे के निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के ऊंचाई पर ग्रामीणों ने जताया नाराजगी ।
नाराजगी जताते आम जनता। |
ग्रामीणों ने पुल की ऊंचाई बढ़ाने की कार रहे हैं मांग पुल की ऊंचाई कम होने से हाइटेक वाहन नहीं कर सकेंगे पास।
नाराजगी जताते आम जनता। |
कोटवा:(लोकल पब्लिक न्यूज)प्रखंड क्षेत्र के भोपतपुर उत्तरी पंचायत वार्ड नंबर आठ में रेलवे के निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के ऊंचाई पर ग्रामीणों ने नराजगी जाहिर किया है।निर्माणाधीन ओवर ब्रिज की ऊंचाई 12 फिट एवम चौड़ाई 16 फिट है।ग्रामीण मोहनलाल यादव,संजय सिंह, हितलाल यादव,अंबेश कुमार आदि ने आपत्ति जताते हुए बताया कि पुल के पूरब लगभग 15 किलोमीटर कल्याणपुर तक के हजारों किसान अपना गन्ना लदे ट्रेक्टर ट्राली लेकर गोपालगंज चीनी मिल तक इसी रास्ते से आते -जाते है।वही स्थानीय किसान अपना धान एवम गेहूं का बोझा ट्राली पर लोड कर अपने घर खलिहान तक भी इसी रास्ते से आते जाते हैं।पुल की ऊंचाई कम होने से किसानों को काफी परेशानी होंगी।इस लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एव,स्थानीय पदाधिकारी को जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन दिया है। एवं रेलवे के अधिकारियों से पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है। ताकी स्थानीय आवाम को परेशानी नहीं हो। इसके बारे में सीनियर सेक्टर इंजीनियर हाजीपुर रेलवे असेश्वर साह और सहायक अभियंता रेलवे सतीश कुमार ने बताया कि दिशानिर्देश के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों को जो आपत्ति है, उनसे मिलकर बात की जायेंगी। हालाकि ईख लदे ट्रेक्टर ट्राली निकलने में पुल की ऊंचाई से प्रभावित नहीं होने की संभावना है। मौके पर सुरेंद्र यादव, ललन यादव,बिजली यादव,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।