Purbi Champaran Kotwa: पीएचसी से जिला को भेजा गया अवैध नर्सिंगहोम की सूची।

 कोटवा पीएचसी से जिला को भेजा गया अवैध नर्सिंगहोम की सूची।

प्रतिकात्मक लोगो 

कोटवा में दर्जनों संचालित नर्सिंगहोम पर उठ रहे सवाल।




पीएचसी प्रभारी ने कहा , एक ही है रजिस्टर्ड नर्सिंग होम।


पूर्वी चम्पारण कोटवा;थाना क्षेत्र में सिर्फ एक निजी नर्सिंगहोम ऐसा है जिसे नर्सिंगहोम से जुड़े सभी कागजात उपलब्ध पाया गया है. निश्चित तौर पर यह हैरान करने वाली जानकारी है, क्योंकि मिली सूचना के मुताबिक प्रखण्ड क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक नर्सिंगहोम हैं जो वर्षो से संचालित किये जा रहे हैं, जाहिर है विभाग के आँख में धूल झोलकर ग्रामीण जनता को लूटा जा रहा है. इन नर्सिंगहोम में बड़े-बड़े बोर्ड, होडिंग् व पोस्टर लगाकर लोगो को दिग्भ्रमित किये जाने का कारनामा हो रहा है,जहां ग्रामीण जनता को आये दिन ठगी की जा रही है ,और उससे खुब अवैध उगाही हो रही है।आश्चर्यजनक है कि इस मुद्दे पर विभाग ने अब तक चुपी साध रखी है. दरअसल इसका खुलासा तब हुआ है जब कोटवा पीएचसी प्रभारी के द्वारा इससे जुड़ा एक रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण को भेजी गई है. लिहाजा आश्चर्य इस बात का है कि इतनी बड़ी अनियमितता की भनक विभाग को अब तक क्यों नही लगी,और इस मामले में कोई कार्रवाई भी नही की गई. इससे जुड़े लोग कथित तौर पर यह भी कहते हैं कि विभाग में सब मैनेज हो जाता है। इस सम्बंध में स्थानीय पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार ने बताया कि कोटवा में मात्र एक नर्सिंगहोम है जो इससे जुड़े सभी नियमानुकूल है अन्य अवैध रूप से संचालित किये जा रहे हैं. जिसकी जानकारी सीएस कार्यालय को भेजी गई है, इसको लेकर निर्देश प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म