तिरहुत दूध उत्पादन समिति का चुनाव 4 को , नामांकन शुरू।

 तिरहुत दूध उत्पादन समिति का चुनाव 4 को , नामांकन शुरू।

प्रतिकात्मक लोगो।


कोटवा पु च। प्रखण्ड क्षेत्र के नवादा में स्थित तिरहुत दुग्ध उत्पादन समिति के प्रबन्ध समिति का चुनाव 4 अक्टूबर को होना है। इसको लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। आधिकारिक स्तर पर बताया गया है कि चुनाव के लिए नामांकन शुरु हो गया है जिसकी तिथि 20 व 21 सितंबर निर्धारित है। बताते हैं कि मच्छरगावा पँचायत के नवादा में स्थित उक्त समिति में एक अध्यक्ष व 10 सदस्य हैं , इन पदो के लिए चुनाव होना सुनिश्चित हुआ है। नामांकन के बाद संवीक्षा 22 व 23 सितंबर को होगा , नाम वापसी 25 सितंबर तक होना है। वही चुनाव 4 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 4: 30 बजे तक होगा और इसी दिन मतगणना भी होगी। 6 अक्टूबर को चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी। यहां बता दे कि 31 मार्च 2013 इस समिति का को स्थापित किया गया था।इसके लिए चुनाव पदाधिकारी बीडीओ होंगे जिनके अधीन सभी चुनावी प्रक्रिया होगी। इसको लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे ताकि पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण व पार्दर्शिता के साथ सम्पन्न हो।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म