10 +2 विद्यालय भवन का विधायक ने किया उद्घाटन।

 10 +2 विद्यालय भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

फोटो लोकल पब्लिक न्यूज़।


 1 करोड़ 79 लाख 30 की लागत से बने विद्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन

फोटो लोकल पब्लिक न्यूज़ 


पूर्वी चम्पारण कोटवा:(लोकल पब्लिक न्यूज़) प्रखंड जसौली पंचायत के राजापुर मठिया में बिहार राज्य शैक्षणिक आधार भूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा निर्मित 10 + 2 विद्यालय भवन का उद्घाटन शनिवार को राजद विधायक मनोज कुमार यादव ने रिबन काटकर किया गया।


 विद्यालय भवन के निर्माण से ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखी गई। उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए उत्तम संसाधन रहना अनिवार्य होता है। इसी को ध्यान में रख कर सरकार द्वारा उच्च क्वालिटी का भवन निर्माण कराया जा रहा है, जहां बच्चों को तमाम सुविधाएं मिल सके। अच्छी सुविधा मिलने से बच्चे पढ़ाई में मन लगाते हैं और आगे बढ़ते हैं। भवन का निर्माण 1 करोड़ 79 लाख 30 हजार की लागत से कराया गया है। भवन तीन मंजिला है जिसमें 11 क्लास रूम, 4 ऑफिस, 1 आधुनिक प्रयोगशाला, एक कॉन्फ्रेंस हॉल, 15 शौचालय, 9 बाथरूम और 15 बेसिन का निर्माण किया गया है।


 मौके पर असरार आलम, सुरेश सहनी, जितेंद्र कुमार सिंह, भरत प्रसाद, प्रेम कुमार, पंसस शिवपूजन राम, मुन्ना सिंह, सुरेश यादव, मुन्ना मिश्रा, संजय यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल दास, सरोज यादव, रमेश यादव, काशी यादव, तुलसी राम, राजेंद्र यादव,विपिन यादव,संजय यादव, प्रेमचंद यादव,बबन गिरी,अरुण कुशवाहा,लालबाबू यादव,कृष्णा दास, वसंत पासवान,सौकी लाल सहनी,जितेंद्र यादव,रंजन बैठा,बिपिन उपाधधाय,अमित ठाकुर,किशोरी यादव,प्रधानाध्यापक सुनील कुमार श्रीवास्तव,सुरेश यादव अजय गिरी, धनंजय गिरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म