KOTWA:धांगड़ टोली में छापेमारी , 34 लीटर शराब बरामद

 KOTWA:धांगड़ टोली में छापेमारी , 34 लीटर शराब बरामद।

छापेमारी करके पदाधिकरी 

कोटवा पु च  स्थानीय पुलिस ने दीपऊ धांगड़ टोली में छापेमारी कर 34 लीटर देशी शराब बरामद किया है। इस दौरान भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया है। पुलिस ने मौके से 4 बड़ा घरेलू गैस सिलिंडर , 4 छोटा गैस सिलिंडर व 3 गैस चूल्हा सहित कई अन्य सामान बरामद किया है। मामले में कारोबारी चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दे गई है। जिसमे रंजन धांगड़ व चंदन धांगड़ चिन्हित किये गए हैं। इस मामले में सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है। छापेमारी में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह , पीएसआई अनीश कुमार सिंह , सूर्यकान्त कुमार , एएसआई हरेंद्र प्रसाद , चौकीदार ललन कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म