कोटवा व बझिया में दूसरे दिन स्वास्थ वुभाग की छापेमारी

कोटवा व बझिया में दूसरे दिन स्वास्थ वुभाग की छापेमारी 

छापेमारी करते अधिकारी 


कई संचालक फरार , कार्रवाई में जुटा विभाग

जांच करते अधिकारी 


कोटवा पु च। कोटवा व बझिया के 7 नर्सिंगहोम , अल्ट्रासाउंड व जांच घरों में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी की गई है। इस दौरान बझिया में जिज्ञासा नर्सिंगहोम सहित कुछ अन्य नर्सिगहोम के संचालक व स्टाफ नर्सिंगहोम बन्द कर फरार हो गए। ऐसे में कहा जा रहा है कि कोटवा व भोपतपुर बझिया क्षेत्र में अवैध नर्सिंगहोम की बाढ़ आ गई है। बिना किसी रजिस्ट्रेशन के ऐसे ही नर्सिंगहोम का संचालन किया जा रहा है।


 वही बझिया में दो नर्सिंगहोम संचालक के द्वारा रजिस्ट्रेशन अप्लाई करने के कागजात जांच टीम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अब यह देखना होगा कि सिर्फ अप्लाई कर के नर्सिंगहोम का संचालन शुरू कर देने को विभाग किस हद तक संवैधानिक मानती है। इससे पूर्व मंगलवार को कोटवा में 15 नर्सिंगहोम , जांच घर व निजी क्लीनिक की जांच की गई। वहां भी कई संस्थाओं के स्टाफ धड़ाधड़ शटर गिरा कर फरार हो गए। 


वही जांच टीम द्वारा उक्क्त सभी को कागजात प्रस्तुत करने को लेकर स्थानीय पीएचसी पर उपस्थित होने को कहा गया था।छापेमारी में पीएचसी प्रभारी डा सुशील कुमार , डॉ सतेंद्र कुमार , मनीष शर्मा डीसीएम सहित पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म