KOTWA:दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठकआयोजित।

 दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठकआयोजित।

सभा में उपस्थित जन प्रतिनिधी व अधिकारी 


 डीजे और अर्केस्टा रहेगा प्रतिबंधित ।



कोटवा:(लोकल पब्लिक न्यूज़) आगामी 15 अक्तूबर से शुरू होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को कोटवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गण्यमान्य लोग सामिल हुए।बैठक की अध्यक्षता सीओ कोटवा यशवंत कुमार संचालन थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने किया।कोटवा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने दुर्गा पूजा के दौरान बाजार रोड में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। 


जिसपर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कोटवा हाई स्कूल के समीप और सैंट्रल बैक कोटवा बाजार के समीप बैरियर लगाने की बात कही । आगे बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान अर्केष्टा और डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शरारतीतत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेंगी। थाना क्षेत्र में हो रहे पूजा स्थलों की लिखित सूचना पूजा समितियों द्वारा पुलिस को देना अनिवार्य होंगा। सीओ कोटवा ने बैठक में शामिल लोगो से दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई।


लोगो द्वारा कोटवा बाजार एवम थाना रोड में बिजली के जर्जर एलटी वायर को बदलने की मांग की गई। 


मौके पर बीडीओ सरीना आजाद, मोहन सिंह,उमाकांत सिंह,रविंद्र सिंह,विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव,मुखिया ललन उर्फ लड्डू साह,पूर्व मुखिया कन्हैया पाण्डेय,अरविंद यादव,पप्पू सिंह,लखींद्र यादव,देवनारायण मुखिया, कलीमुल्लाह उर्फ लालबाबू,प्रेम चंद्र सिंह,मुखिया नंदलाल साह,संतोष सिंह,राजन दुबे,मेनेजर सहनी, मो नयाज आलम, मो एराज,नारायण प्रसाद,इदरीश मियां,जितेंद्र साह,शर्मा राम,जगन महतो,राम इकबाल ठाकुर,राजीव रंजन सिंह,रविंद्र यादव,रामायण सिंह,कुमार केशवम,मुखिया अखिलेश कुमार ठाकुर,पन्नालाल यादव,कमलेश यादव,राजू प्रसाद,रामविनय सिंह,शशि रंजन सहनी, कृष्णा बैठा सहित बड़ी संख्या में लोग सामिल थे।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म