कोटवा प्रखंड कार्यालय परिसर में विधुत विभाग ने समस्याओं के समाधान के लिए लगाया कैम्प।

 कोटवा प्रखंड कार्यालय परिसर में विधुत विभाग ने समस्याओं के समाधान के लिए लगाया कैम्प।

फोटो लोकल पब्लिक न्यूज़।


कोटवा पूर्वी चम्परण/ लोकल पब्लिक न्यूज़: प्रखण्ड कार्यालय परिसर में शनिवार को विधुत विभाग द्वारा कैम्प लगाकर लोगो के समस्याओं से जुड़े आवेदन प्राप्त किये गए। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी  लिमिटेड की कोटवा प्रशाखा की ओर से आयोजित इस कैम्प में दस लोगो ने आवेदन दिया। जिसमें बिल सुधार ,  नए कनेक्शन ,  मीटर डिफेक्टिव , पीएलडी आदि से जुड़े समस्याओं को लेकर सुधार करने की मांग की गई। बरकुरवा के एक उपभोक्ता ने बताया कि उनका डेढ़ लाख का बिल आ गया है। वही टलवा पोखर के उपभोक्ता कृष्ना साह ने आवेदन देकर अपने बिल में सुधार करने की मांग की है। मौके पर उपस्थित कर्मियों में सहायक रमाशंकर प्रसाद, मानव बल सुमित तिवारी, उमेश यादव आदि ने आवेदन प्राप्त किया । बताया शीघ्र ही समस्याओं का निपटारा कार्यालय से कर दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म