मनरेगा कार्यालय बन्द देख जनता में गुस्सा , कई जनप्रतिनिधि भी हैरत में

 मनरेगा कार्यालय बन्द देख जनता में गुस्सा , कई जनप्रतिनिधि भी हैरत में।

फोटो लोकल पब्लिक न्यूज़।


कोटवा पूर्वी चंपारण/ लोकल पब्लिक न्यूज़

जिले के कोटवा प्रखण्ड मुख्यालय में स्थित मनरेगा कार्यालय शनिवार को बंद देख लोगो का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुच गया। वही जरूरी कार्य के लिए पहुचे कई जनप्रतिनिधि भी अकारण कार्यालय बन्द देख हैरानी में थे। लोगो का कहना था कि तकरीबन दोपहर 12 बजे वे लोग कार्यलय में जरूरी काम वश पहुचे जहा कार्यालय बन्द मिला। 

Photo Local public news 


इस दौरान लोगो का कहना था कि आखिर अधिकारी व कर्मचारियों की इस कार्यशैली से कैसे आमलोगों के समस्याओं का निपटारा होगा। इस सम्बब्ध मे मरेगा जेई से मोबाइल फोन पर सम्पर्क करने पर उनका कहना था कि वे विभागीय मीटिंग में है इस वजह से वह कार्यालय नही पहुचे है , जबकि उन्होंने भी आश्चर्य व्यक्त किया कि कार्यालय बन्द कैसे है। मीटिंग अगर थी तो पी ओ और जेई की होगी पर सभी कर्मी गायब रहते हुए कार्यालय बन्द रखे यह अपने आप मे घोर लापरवाही दर्शाता है। जिसपर उच्चस्तरीय पदाधिकारियो को निश्चित तौर पर संज्ञान लेना चाहिये।


Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म