पंचायत समिति की बैठक में राशन वितरण में गड़बड़ी का उठा मुद्दा

 पंचायत समिति की बैठक में राशन वितरण में गड़बड़ी का उठा मुद्दा।




आय प्रमाण पत्र नहीं बनाने का लगा आरोप


लोकल पब्लिक न्यूज़/कोटवा


कोटवा प्रखंड पंचायत समिति की बैठक शनिवार को ई किसान भवन में प्रमुख विभा देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से 15 वी वित आयोग योजना से संचालित पूर्ण एवं अपूर्ण योजनाओं की समीक्षा, वित्तीय वर्ष 2024 - 25 के लिए 15 वी वित आयोग एवं षष्ठम वित आयोग हेतु योजना के चयन पर विचार विमर्श किया गया।  साथ ही सदस्यों द्वारा बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रस्ताव पारित कर कार्रवाई की मांग की गई। इस पर बीडीओ ने कहा कि कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र लिखा जायेगा। सीडीपीओ, बीपीआरओ, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी,  एमओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, बिजली विभाग के कनीय अभियंता बैठक से अनुपस्थित रहे।



 बैठक में कोटवा के पंचायत समिति सदस्य पम्मी देवी द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी का मुद्दा जोर - शोर से उठाया गया। उन्होंने बताया कि प्रति यूनिट पर एक किलो तक राशन काटा जा रहा है। वही कुल राशन का वजन करने पर काफी कमी आ रही है। जबकि राशन कार्ड में दर्ज कुल लाभुकों की संख्या कई डिलरों द्वारा कम बताकर यूनिट कमी का बहाना बता कर राशन हजम कर लिया जा रहा है। मुखिया राजू ठाकुर ने आय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में 72 हजार से नीचे का आय प्रमाण पत्र लगाना है लेकिन अंचल द्वारा इतना कम का आय प्रमाण पत्र बनाने से इंकार किया जा रहा है। इसके चलते लोग उक्त योजना से वंचित रह जायेंगे। वहीं महारानी भोपत पंचायत के मुखिया पप्पू यादव ने पीएचडी विभाग पर लापरवाही करने करने आरोप लगाते हुए बताया कि कई जगहों पर खराबी के चलते पानी सप्लाई बंद है। शिकायत दर्ज कराने पर भी विभाग में कोई नहीं सुनता है। बैठक में बीडीओ सरीना आजाद, सीओ मोनिका आनंद, थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय, बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह, बीएओ संतोष कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म