घर बनाने व पशुओं के चारे के लिए रखे खर पुआल फूंका, थाना में आवेदन।
पूर्वी चम्पारण कोटवा (लोकल पब्लिक न्यूज) :थाना क्षेत्र के दीपउ गांव में घर बनाने के लिए रखे खर व पशुओं के लिए रखा चारा को कुछ आसामाजिक तत्वों ने आग लगाकर फूंक दिए जाने का मामला सामने आया है।इसको लेकर कोटवा के कर्मयोगी विंदेश्वरी राम ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है की, दीपउ मोड़ के समीप डिस्ट्रिक बोर्ड की खाली जमीन में खरई व पुआल का बोझा रखा हुआ था।
13 तारीख की रात्रि दस बजे के करीब उसमे आग लगा कर जला दिया गया।थाना में दिए आवेदन में आरोप लगाया है की उक्त स्थल के बगल में सरस्वती पूजा करने के लिए नंदू यादव,धनंजय यादव एवं अनिल यादव बोले थे की अपना खरई पुआल हटा लीजिए।लेकिन यह पूजा पंडाल से काफी दूरी पर है।जिससे कोई दिक्कत होने की संभावना नही होता है।थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जारही है।कार्रवाई होगी।