कोटवा के सरैया महायज्ञ में बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं श्रद्धालु

 कोटवा के सरैया महायज्ञ में बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं श्रद्धालु।




वृंदावन के रासलीला में राधा बने दीपक तिवारी का अभिनय देख सुधबुध खो रहे है लोग।




 पूर्वी चम्पारण कोटवा /लोकल पब्लिक न्यूज़

 पूर्वी चम्पारण के कोटवा प्रखंड क्षेत्र के जगिराहां एवं जसौली पट्टी पंचायत के सीमावर्ती सरैया में आस्था का केंद्र मां सोना देवी, मां सुंदर देवी मंदिर परिसर में आयोजित शिवशक्ति महायज्ञ में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त रासलीला में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शक पहुच रहें है। मण्डली की भक्तिमय प्रस्तुति से श्रोतागण खुब आनंदित हो रहे हैं। यह आयोजन प्रति वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा से शुरू होता है , यह 15 वा वर्ष है।आयोजन समिति के संयोजक सुनील सिंह ने जानकारी दी कि महायज्ञ में प्रतिदिन प्रातःकालीन पूजा अर्चना , दिन में विद्वत जनों के द्वारा, प्रवचन व संध्या में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त रासलीला आयोजित की जाती है। प्रतिदिन 20 से 25 हजार पुरुष व महिलाएं तथा बच्चे रासलीला देखने पहुचते हैं।वही मिथिलेश पाण्डेय ने बताया कि श्री बाँके बिहारी रासलीला संस्थान,वृंदावन के द्वारा भक्त प्रहलाद,मीरा बाई,पूतना बध की प्रस्तुति के साथ माखन चोर की प्रस्तुति की जा रही है। रासलीला मण्डल में राधा की भूमिका दीपक तिवारी एवं कृष्ण की भूमिका पुष्पेन्द्र तिवारी के द्वारा की जा रही है। यज्ञाचार्य अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आचार्य शिवेंद्र उपाध्याय, आशुतोष मिश्रा, अजय द्विवेदी, रममनी शर्मा, प्रकाश भट्ट के द्वारा वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ प्रतिदिन पूजा अर्चना किया जाता है।वही महायज्ञ के सह संयोजक गुड्डू सिंह ने बताया कि महायज्ञ में बच्चों के मनोरंजन के लिए टॉवर झूला, कार रेस, प्रदर्शनी के अलावे खाने पीने को कई होटल खोले गए हैं। 

11 दिवसीय महायज्ञ में सपत्नी यजमान बिपिन झा, जितेंद्र झा, उपेंद्र सिंह, दिगंबर झा, हरिंदर किशोर सिंह, सुनील झा ,ओमप्रकाश झा,मुरली मनोहर झा, लाल बाबू झा, मधुरेंद्र सिंह है। वही यज्ञ को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अरुण सिंह , लालबाबू सिंह, रविन्दर सिंह,कमलेश कुमार सिंह, तेजनारायण सिंह,सुनील दास, सन्तोष सिंह, अशोक सिंह, श्याम किशोर सिंह, भाग्य नारायण सिंह,धर्मेन्द्र कुमार सिंह, शिवकांत झा, शिवचन्द्र झा, राजेश्वर बैठा,सुखाडी सिंह, विन्देश्वरी सिंह, अभिमन्यु सिंह, बीरेंदर सिंह, किशोरी सिंह,भूलन सिंह, सूचित पासवान, शंकर पंडित, शम्भू सिंह का लगातार प्रयास जारी है।


प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म