मोतीहारी में साइबर फ्रॉड गैंग के 5 अपराधी गिरफ्तार
11 मोबाइल फोन , 1 लैपटॉप बारामद, सीमित समय मे एक करोड़ ट्रांजेक्शन का हुआ खुलाशा।
अरेस्ट अपराधी |
मोतिहारी( लोकल पब्लिक न्यूज़) :अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संदिग्ध रूप से रूपये का लेन-देन करने वाले गिरोह के पाँच सदस्य को पुलिस ने छौड़ादानो थाना क्षेत्र से गिरफ़्तार किया है। जिसके पास से 11 मोबाईल फोन एवं 01 लैपटॉप बरामद किया गया है। एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया है कि विभिन्न माध्यमो से साइबर फ्रॉड करने का ये अपराधी सँगठित गिरोह चलाते हैं।देश एवं विदेश के बैंक खातों से अवैध ढंग से राशि निकासी कर अपने खाते में रखते थे और फिर लिमिटेड कमीशन रखकर बाकि रुपये गैंग के दूसरे सदस्यों को भेज देते थे।
अंचल कार्यालय में अपने काम के लिए लगातार भटक रहे हैं लोग
पूछ-ताछ एवं बरामद मोबाइल की जॉच के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त अपराधी एक ऐसे गिरोह से मिलकर काम कर रहे है जो बैंक खाते से धोखाधड़ी के माध्यम से पैसे की निकासी करते है तथा उक्त अभियुक्तों के द्वारा उपलब्ध करावाये गये बैंक खाता में पैसे को डालते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बैंक खाते से नकद पैसा का निकासी करते हुये अपने हिस्से का रकम रखने के बाद शेष रकम को सी०डी०एम० के माध्यम से पुनः उपलब्ध कराये गये खाते में डाल दिया जाता है।
अंचल कार्यालय में अपने काम के लिए लगातार भटक रहे हैं लोग Watch video ▶️
जाँच के क्रम में सीमित समय मे ही एक करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि का खातों में लेन-देन की बात सामने आयी है। उक्त संदर्भ में छौड़ादानों थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में भूषण राम उर्फ मणिभूषण राम, थाना-छौड़ादानों , समीर आलम, थाना-बंजरिया,वसीम अख्तर, थाना-बंजरिया , हैदर अली, थाना-दरपा व मोहम्मद असगर, थाना-बंजरिया, जिला-पूर्वी चम्पारण शामिल हैं। मोतिहारी। बताते हैं कि भूषण राम उर्फ मणिभूषण राम, थाना-छौड़ादानों व लखौरा में आर्म्स एक्ट , उत्पाद व बाइक चोरी का आरोपी है। इसके विरुद्ध बेतिया मुफसिल थाना कांड सं0-732/23 लूट का केस दर्ज है। छापेमारी दल में डीएसपी रक्सौल धीरेन्द्र कुमार, पु०अ०नि० सरिता कुमारी, थानाध्यक्ष, छौड़ादानों , एसआई चंदन कुमार, छौड़ादानों , पीएसआई के०वी० हनुमंत, छौड़ादानों थाना , सिपाही पिन्टू कुमार एवं राजेश कुमार, छौड़ादानों थाना के अलावे जिले का टेक्निकल सेल शामिल था।
मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट