दो साल से पुलिस को चकमा दे रहा शराब धंधेबाज़ गिरफ्तार

 दो साल से पुलिस को चकमा दे रहा शराब धंधेबाज़ गिरफ्तार

शिव शक्ती की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई जल यात्रा

शराब तस्कर गिरफ्तार।

भारी मात्रा में घर से विदेशी शराब जब्त।

मोतिहारी/लोकल पब्लिक न्यूज़

भोपतपुर थाना अंतर्गत बैरिया गाव के वार्ड नं0 7 से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। एसपी काँतेश कुमार मिश्र को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्क्त करवाई की है। गिरफ्तार शराब तस्कर भोपतपुर का उत्पाद अधिनियम में मोस्ट वांटेड सीताराम राय उर्फ दहाउर राय बताया गया है। वही जब्त शराब 102 कार्टन में लगभग 881 . 26 लीटर बताया जा रहा है। डीएसपी सदर 2 जितेश पांडेय के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर शाम पुलिस ने रेड कर शराब की यह बड़ी खेप जब्त किया है। बताते हैं कि गिरफ्तार सीताराम के विरुद्ध भोपतपुर ओपी क्षेत्र में ही उत्पाद अधिनियम का दो मामला कोटवा थाने में दर्ज है।इसको लेकर कोटवा थाना कांड स0 131 / 22 व 83 / 24 दर्ज है। पुलिस टीम में डीएसपी के अलावे भोपतपुर ओपी प्रभारी आरजू सुमैया , एसआई रामईश्वरी भनडारी सहित पुलिस बल शामिल थे।



अप्रैल 22 व मॉर्च 24 में पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार।


गिरफ्तार सीताराम राय उर्फ दहाउर राय शराब का बड़ा कारोबारी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 8 अप्रैल 2022 को दहाउर राय के एक झोपड़ीनुमा घर पर पुलिस ने रेड किया था। जहा शराब जब्त की गई पर सीताराम व उसका सहयोगी संतोष साह भाग निकला। इस मामले में सीताराम एवं भोपतपुर चौबे टोला के संतोष को आरोपित किया गया था। उस वक्त तत्कालीन एसआई सुशांत कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया। जहा पाउच पैकिंग मशीन , किंग फिशर बियर 500 एमएल का 192 पीस , 8 पीएम 180 एमएल का 191 पीस के अलावे देशी पाउच जब्त किया गया था। इसी दिन उक्त पुलिस टीम ने दसौटा पुल के पास एक घर मे रेड किया , जो शम्भू राय का बताया गया । वहा से भी शराब जब्त किया गया पर कारोबारी भाग गया।वही 30 मॉर्च 24 को वर्तमान थाना प्रभारी भोपतपुर आरजू सुमैया ने दहाउर के घर के पीछे मक्के के खेत से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब जब्त किया। इस रेड से पूर्व ही वह भाग निकला। तब 7 कार्टन स्कॉच 8 पीएम 750 एमएल 84 पीस सहित तकरीबन 70 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। उनके बयान पर दहाउर एवं मिथलेश यादव दोनो बैरिया भोपतपुर को आरोपित किया गया था। लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर आगे भी शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म