दो पक्षों में मारपीट प्राथमिकी दर्ज

 दो पक्षों में मारपीट प्राथमिकी दर्ज। 


पू च कोटवा थाना क्षेत्र के चिउटहा गाव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट करने का एक मामला प्रकाश में आया है। मामले में रामप्रवेश पासवान की पत्नी काजल देवी ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है , कि उसकी सास शिवमती देवी व गिरजा देवी दो बहन है। उसकी सास ने अपने पिता का सेवा किया फिर चिउटहा में ही बस गई। इंद्रिरा आवास योजना के तहत मकान भी बनवाया। 

कोटवा मुख्य बाजार में जाम से ठहरी जिंदगी 

अब सास की बहन गिरजा देवी के घर के लोग, बहन एवं बहन के परिवार को यहां नही रहने देना चाहते हैं। यहां तक कि बांस लगा कर घर का दरवाजा बन्द कर देने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर गिरजा देवी के कहने पर ध्रुप पासवान , लालती देवी , राजेश पासवान , रितु देवी , प्रेम कुमार आदि ने योजना बनाकर घर पर चढ़ कर मारपीट किया। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म