बाबूधाम रेलवे स्टेशन मोतिहारी को विश्वस्तरीय बनाने को लेकर समीक्षात्मक बैठक
मोतिहारी/लोकल पब्लिक न्यूज़: बापूधाम रेलवे स्टेशन मोतिहारी को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने को लेकर सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने मंगलवार को रेलवे के अधिकारियों के साथ प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की गई ।
समीक्षा बैठक के बाद श्री सिंह ने कहा कि जीआरपी एवं पार्सल बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है । प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ऑफिस का निर्माण पहले हो चुका है । जिसमें बैठकर सारे अधिकारी निर्माण कार्य की गति देते हैं। कॉलिंग रूम का भी निर्माण हो चुका है।अब मुख्य कार्यालय को तोड़ा जाएगा। टेंपरेरी कार्यालय का निर्माण हो चुका है । जहां यह शिफ्ट हो जाएगा। प्राइमरी स्कूल भवन का निर्माण एवं बाउंड्री निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है। फ्रंट का निर्माण जी+3 होगा और सामने पार्किंग होगा। पश्चिम की ओर आवसीय ब्लॉक का निर्माण कार्य चालू है। आवासीय परिसर जी+ 4 होगा।
उन्होंने कहा कि ग्राउंड एवं फर्स्ट फ्लोर में कम्युनिटी हॉल एवं अस्पताल होगा। पूरब की ओर भविष्य में सिटी मॉल बनेगा। ग्राउंड एवं फर्स्ट फ्लोर में कार्यालय होगा । फर्स्ट फ्लोर पर सामने से जाने के लिए 36 मीटर मुख्य प्रवेश द्वार होगा एवं 12 मीटर का निकास द्वारा होगा। वहीं सेकंड फ्लोर एवं थर्ड फ्लोर पर फूड प्लाजा, यात्री विश्रामालय एवं अन्य यात्री सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।