विशेष आम सभा आयोजित कर दो सेविका और एक सहायिका का हुआ चयन ।

 विशेष आम सभा आयोजित कर दो सेविका और एक सहायिका का हुआ चयन ।

सेविका सहायिका चयन हेतु आम सभा आयोजित।

कार्यपालक दंडाधिकारी और सीडीपीओ की मौजूदगी में आम सभा आयोजित। 



पूर्वी चम्पारण कोटवा(लोकल पब्लिक न्यूज़):प्रखंड के महारानी भोपत पंचायत में रिक्त पदों पर सेविका-सहायिका के चयन हेतु गुरुवार को विशेष आम सभा का आयोजन किया गया। सेविका सहायिका चयन के बाद कार्यपालक दंडाधिकारी सुमित कुमार सिंह और सीडीपीओ संगीता कुमारी ने चयनित सेविका सहायिका को चयन पत्र दिया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी की मौजूदगी में महारानी भोपत पंचायत के वार्ड संख्या 1 में सेविका और वार्ड संख्या 8 में रिक्त पड़े सेविका- सहायिका के चयन के लिए विशेष आम सभा आयोजित की गई।

 वार्ड संख्या 1 में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 171 पर सेविका के पद पर सरिता कुमारी और वार्ड संख्या 8 स्थित केंद्र संख्या 173 पर सेविका पद पर रंजना कुमारी और सहायिका पद पर रंजू देवी का चयन किया गया। बाद में पदाधिकारियों ने चयनित सेविका सहायिका को चयन पत्र दे कर उनके कार्य और दायित्व के बारे में बताया। इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका स्वेता गौतम सहित बड़ी संख्या में संबंधित वार्ड के ग्रामीण मौजूद थे।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म