8 एटीएम कॉर्ड के साथ तीन फ्रॉड गिरफ्तार।

  8 एटीएम कॉर्ड के साथ तीन फ्रॉड गिरफ्तार।







पूर्वी चम्पारण कोटवा(लोकल पब्लिक न्यूज़):में एटीएम कार्ड बदल कर पैसा उड़ाने वाले तीन बदमाश को पुलिस ने 8 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है। वही चोरी कांड के एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है। बताए गए हैं कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों एटीएम फ्रॉड को एनएच 27 ओभर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया है। ब्रिज के नीचे स्थित एसबीआई के एटीएम के पास तीनो संदिगध स्थिति में घूम रहे थे। गिरफ्तार अपराधी संग्रामपुर थाने के श्यामपुर बरवा गाव का मिथलेश कुमार, रणजीत राम ,अजय राम बताया गया है।

इस बाबत सदर 2 डीएसपी जितेश पांडेय ने बताया है कि गिरफ्तार बदमाशो के पास से चोरी व हेराफेरी किया गया कुल 8 एटीएम कॉर्ड बरामद किया गया है । जो सभी अलग - अलग बैंको के है। इसके अलावे तीन स्मार्ट फोन , एक बटन वाला मोबाइल फोन,26840 रुपया कैश , एक हीरो एचएफ डीलक्स बाइक व एक काला मास्क भी जब्त किया गया है।पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद तीनों ने बताया है कि वे लोग जिले के अलग - अलग क्षेत्रो में बैंक व एटीएम में जाकर महिला सहित भोलेभाले लोगो को फुसला कर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते हैं फिर दूसरे एटीएम से राशि की निकासी कर लेते हैं। इसके अलावे कोटवा थाना कांड स0 183 / 24 के अभियुक्त , गढ़वा खजुरिया एनएच 27 के समीप एस्बेस्टस दुकान में चोरी मे फरार चल रहे आरोपी जसौली पँचायत के खजुरिया निवासी इमाम हुसैन का पुत्र सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार सभी चार बदमाशो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस टीम में डीएसपी के अलावे थानाध्यक्ष कोटवा राजरूप राय , पीएसआई अनीस कुमार सिंह , सूर्यकांत प्रसाद , एएसआई हरेंद्र कुमार सहित कोटवा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म