बिना पूर्व सूचना के 8 घण्टे बाधित रहा विधुत आपूर्ति , बढ़ी परेशानी।

 बिना पूर्व सूचना के 8 घण्टे बाधित रहा विधुत आपूर्ति , बढ़ी परेशानी।

बिजली विभाग/प्रतिकात्मक लोगो।

पूर्वी चम्पारण कोटवा: बिना पूर्व सूचना के मेन्टेन्स के नाम पर घण्टो विधुत आपूर्ति बाधित रहने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बिजली विभाग द्वारा मनमाने तरीके से बिना किसी पूर्व सूचना के गुरुवार की सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे के बाद तक सप्लाई बंद कर दिया गया। नतीजतन कोटवा क्षेत्र के मार्केट और ग्रामीण इलाके के व्यवसायी सहित आम आदमी को बहुत परेशानी झेलना पड़ा । 

इस सम्बंध में विभाग के एसडीओ राजीव मिश्रा ने भी माना कि कटौती की पूर्व सूचना देना जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि मजूरहा से लेकर कोटवा तक 22 किलोमीटर लाइन का मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। त्योहारो को देखते हुए विभाग अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर लेने के लिए प्रयासरत है। लिहाजा जिले में सभी क्षेत्र में शॉट डाउन लेकर मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। इस बीच बताया गया है कि कोटवा क्षेत्र में दो दिन , गुरुवार व शुक्रवार को सुबह 5 से 10 बजे तक लाइन बन्द रख कर मेंटेनेंस कार्य करना था , इस दौरान निर्णय लिया गया कि एक - दो घण्टा अधिक समय लेकर दो दिन का काम एक दिन में ही निपटा दिया जाएगा , नतीजतन सप्लाई 8 घण्टे तक बंद रहा।

 बहरहाल इतना तो तय है कि मेंटेंट्स का कार्य जरूरी है , जिसे करना आवश्यक है पर समय अवधि निर्धारित कर कटौती की पूर्व सूचना प्रसारित करना बहुत जरूरी होता है। यहां बता दे कि शुक्रवार को पिपराकोठी क्षेत्र में विधुत आपूर्ति बंद कर मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। 




Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म