कोटवा:बांगरा में भूमि विवाद में हुई फायरिंग और मौत मामले में दो आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण।
कोटवा ( पूर्वी चंपारण) :थाना क्षेत्र के बांगरा में हुए भूमि विवाद में फायरिंग और एक व्यक्ति की मौत के मामले में दो आरोपियों ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। बता दे कि 18 सितंबर को भूमि विवाद में दो पक्षो के बीच मारपीट में कई राउंड गोली चली थी जिसमे एक व्यक्ती (मनीष कुमार) की मौके पर मौत हो गई थी ।
मिली जानकारी के अनुसार कांड संख्या 259/24 में कुल 8 नामजद आरोपित किया गया है,जिसमे से अरुण पाण्डेय और राजन पाण्डेय ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। इस मामले में पुलिस ने लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस की लगातार बढ़ती दबिस के कारण दो आरोपियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि इस घटना को लेकर इलाके में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है,और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रक्रिया तेज कर दी है।
पुलिस का कहना है, कि बाकी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी ।