विधायक ने 4 किलोमीटर सड़क निर्माण का किया शिलान्यास।

 विधायक ने 4 किलोमीटर सड़क निर्माण का किया शिलान्यास।

शिलान्यास करते हुए विधायक मनोज कुमार यादववो अन्य।

बिहार/पूर्वी चंपारण/कोटवा: मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत चार अलग-अलग सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास कोटवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव ने किया। इस दौरान संवेदकों को गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि इन सड़कों से गरीब और पिछड़े लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।


विधायक ने जसौली पट्टी पंचायत में 95 RD से पूल तक, बाथना पंचायत में 1 किलोमीटर लंबी सड़क, जागिरहा पंचायत में दसौता पुल से संजय साह के टोला तक 750 मीटर और उप स्वास्थ्य केंद्र मधु छपरा से यादव टोला बैरिया तक 1.6 किलोमीटर की सड़कों का शिलान्यास किया। इन सड़कों की कुल लंबाई 4.1 किलोमीटर होगी और 4.68 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगी।


इस अवसर पर कई गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से लखिन्द यादव, हितलाल यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल दास, सहायक अभियंता शशिकांत सिंह, कनीय अभियंता सुनील कुमार सिंह और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म