कोटवा में सातवें दिन तक 82 आर्म्स सत्यापित;11 जप्त।
प्रतीकात्मक फोटो/लोकल पब्लिक न्यूज़। |
कोटवा (पूर्वी चंपारण): जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर आर्म्स सत्यापन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। निर्धारित तिथि के सातवें दिन तक कुल 82 आर्म्स का सत्यापन किया गया, जिसमें से 11 त्रुटिपूर्ण आर्म्स को पुलिस ने जब्त कर लिया है। सोमवार को इसी क्रम में फ़तुआ नवादा निवासी सेवानिवृत्त सेना कर्मी ललन पुरी का आर्म्स, जिसका अनुज्ञा पत्र जम्मू-कश्मीर से जारी हुआ था, भी जब्त किया गया है।
कोटवा और भोपतपुर थाना क्षेत्र में कुल 94 अनुज्ञप्ति प्राप्त आर्म्स हैं, जिनके सत्यापन के लिए 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जब्त आर्म्स में शम्भू सिंह (बेलवा माधो), रंजन सिंह (गैरा), रामेश्वर प्रसाद (जगिरहा), विद्यानंद सिंह (बेलवा माधो), और रामउदार तिवारी (कररिया) के आर्म्स शामिल हैं।
थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि जब्त किए गए सभी आर्म्स का लाइसेंस बिहार और पूर्वी चंपारण से निर्गत किया गया था। लेकिन, कारतूस के उठाव और खर्च का ब्यौरा न मिलने, अनुज्ञप्तिधारकों की मृत्यु, अत्यधिक उम्र या अन्य तकनीकी कारणों के चलते इन्हें जब्त किया गया। अनुज्ञप्तिधारकों से आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने की मांग की गई है।