दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध।

 दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध।

दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शान्ति समिती की बैठक/
लोकल पब्लिक न्यूज़।

पूर्वी चम्पारण, कोटवा:दुर्गा पूजा के मद्देनजर गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ मोनिका आनंद और थानाध्यक्ष राजरूप राय ने की, जिसमें पूजा के आयोजन और सुरक्षा संबंधी कई आवश्यक निर्देश दिए गए। 

कोटवा बजार में फ्लैग मार्च करते हुए/ऑफिसर एव जनप्रतिनिधि और अन्य ।


बैठक में बताया गया कि जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। आयोजकों को 20 लोगों का बायोडाटा जमा करना होगा, जिसमें एक हस्ताक्षरित फॉर्म, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड संलग्न करना आवश्यक है। 


पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। चोंगा बजाने के लिए एसडीओ से लिखित अनुमति आवश्यक होगी। फूहड़ या धार्मिक उकसाने वाले गानों पर प्रतिबंध रहेगा, और बजाए जाने वाले गानों की सूची थानाध्यक्ष को पहले से जमा करनी होगी। 




जुलूस केवल निर्धारित मार्गों से ही निकाला जाएगा, और इसमें किसी भी राजनीतिक पार्टी का पोस्टर या झंडा नहीं लगेगा। धार्मिक झंडे आयोजन के बाद तुरंत हटा दिए जाएंगे। आयोजकों को स्वच्छता का ध्यान रखना होगा, और गंदगी फैलाने पर कार्रवाई की जाएगी। 


इसके अलावा, जुलूस की पूरी वीडियोग्राफी कराना अनिवार्य होगा, जिसकी एक कॉपी सीडी के रूप में थानाध्यक्ष को सौंपनी होगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी या वीडियो फैलाने से बचने की भी हिदायत दी गई है।


बैठक के बाद जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस और जनप्रतिनिधियों के साथ कोटवा बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया।

बैठक में भाग लेते हुए जनप्रतिनिधि प्रबुद्घ जन और अन्य।



इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष अनीश कुमार, एसआई सूर्यकांत प्रसाद, एसआई हरेश शर्मा, एएसआई हरेंद्र कुमार, सतेंद्र कुमार यादव, रामायण सिंह, मो. करमुल्लाह, अरविंद तिवारी, राजन दुबे, मो. सज्जाद, इस्माइल, राजेंद्र बैठा, सरोज कुमार यादव, राम तपस्या ठाकुर, उमाकांत सिंह, मनीष कुमार दुबे, शिवपूजन, आलोक कुमार, हरिशंकर यादव, लखिन्द्र यादव, रविंद्र सिंह, कृष्णा बैठा, जयनारायण मुखिया, भारत राय, सजावल प्रसाद यादव, राम विनय सिंह, डॉक्टर मंतोष कुमार साहनी, ओम प्रकाश यादव, नारायण प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म