तुरकौलिया में नवनिर्मित थाना भवन का डीएम और एसपी ने किया उद्घाटन, पुलिसिंग कार्य में मिलेगी सहूलियत।

तुरकौलिया में नवनिर्मित थाना भवन का डीएम और एसपी ने किया उद्घाटन, पुलिसिंग कार्य में मिलेगी सहूलियत।

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और एसपी स्वर्ण प्रभात संयुक्त रुप से तुरकौलिया में उद्घाटन करते हुए।

बिहार/पूर्वी चंपारण/तुरकौलिया: जिलाधिकारी सौरव जोरवाल और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त रूप से तुरकौलिया में नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन किया, जिससे अब क्षेत्र में पुलिसिंग कार्यों में काफी सहूलियत मिलेगी। नए भवन को उद्घाटन के लिए आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मुख्य द्वार पर दोनों ओर केले के पेड़ लगाए गए थे, और पूरे भवन परिसर की सफाई कर उसे सुंदर बनाया गया था।

तुरकौलिया में नए भवन का उद्घाटन।


उद्घाटन के बाद, थाना परिसर में अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त मोतिहारी, एसडीपीओ सदर, एसडीपीओ अरेराज, प्रशिक्षु डीएसपी, थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने नवनिर्मित भवन के माध्यम से पुलिसिंग की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की बात कही, जिससे स्थानीय नागरिकों को त्वरित सेवा और न्याय मिल सकेगा। 

पौधरोपण करते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात।


नया थाना भवन बनने से पुलिसकर्मियों को कार्यस्थल में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और जनता को भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अधिक कुशलता और त्वरित प्रक्रिया का लाभ प्राप्त होगा।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म