रंगदारी विवाद में हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार।
रंगदारी विवाद में हमला मामले का आरोपी गिरफ्तार। |
पूर्वी चंपारण: कोटवा थाना क्षेत्र के जसौली पंचायत अंतर्गत खजुरिया गांव में 7 सितंबर को हुई जानलेवा हमले की घटना में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोहम्मद सैफ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के जीवधारा से गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, इस घटना में रंगदारी मांगने को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित स्वर्गीय अब्दुल गफूर की पत्नी नूरसीददा खातून ने आरोप लगाया था कि मोहम्मद सैफ और उसके साथियों ने उनके पुत्र नासिर हुसैन और जाकिर सरवर पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। पीड़िता ने इस संबंध में कोटवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने लगातार छापेमारी कर आरोपी मोहम्मद सैफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा अपर थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह और सशस्त्र बल भी शामिल थे।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।