कोटवा बाजार में लगेगा सीसीटीवी कैमरा , व्यवसाईयो की कमिटी निर्माण की कवायद शुरू।
व्यवसाई कमिटी निर्माण के लिए थाना परिसर में बैठक। |
पूर्वी चंपारण/कोटवा:बाजार में चोरी सरीखे अन्य अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु व्यवसाई की एक सशक्त कमिटी बनाकर काम किया जायेगा। इसके लिए थाना परिसर में सोमवार को बीडीओ सरीना आजाद और थानाध्यक्ष राजरूप राय की उपस्थिति में व्यवसायियों की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें प्रशासन पुलिस द्वारा लोगो को सुरक्षा में सहयोग का आश्वासन दिया गया। थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों से शीघ्र कमिटी निर्माण कर ,अध्यक्ष, सचिव, और कोषाध्यक्ष का चयन करने का परामर्श दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि व्यवसाई वर्ग अपने स्तर से एक निहित राशि प्रति माह संग्रह करे जिससे सिक्युरिटी गार्ड और सीसीटीवी कैमरा आदि लगाने की व्यवस्था की जायेगी। इसमें कई सरकारी व गैर सरकारी संस्था भी सहयोगी बन जायेंगे।सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस सदैव तैयार है।
बैठक में समाजसेवियों और प्रमुख व्यक्तियों ने भी अपना सुझाव दिया कि सभी व्यवसायी अगले रविवार को बैठक में शामिल हों और कमिटी का गठन करें। कमिटी गठन के बाद सुरक्षा और अन्य विषयों पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
मौके पर समाजसेवी वीरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच लखींद्र यादव, विधायक प्रतिनिधी लखींद्र यादव, समाजसेवी मनीष दुबे, नवल सह, गोलू सह, विजय कुमार सिंह, नंदलाल साह, ज्ञानेश्वर साह, आदी व्यवसाई वर्ग, एवं जनप्रतिनिधि सामिल उपस्थित थे।