मोतीहारी में नशा मुक्ति अभियान: जागरूकता रैली और शपथ ग्रहण का आयोजन।

 मोतीहारी में नशा मुक्ति अभियान: जागरूकता रैली और शपथ ग्रहण का आयोजन।

फोटो/फ़/डीएईसी 


बिहार/ पूर्वी चम्पारण/ मोतिहारी:26 नवंबर 2024: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिलाधिकारी, सौरभ जोरवाल के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर, मोतिहारी में नशा मुक्ति दिवस पर व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा किया गया, जिसमें 100 से अधिक एनसीसी कैडेट्स और स्काउट एवं गाइड्स ने भाग लिया।


जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई। इसके बाद जनजागरूकता अभियान के तहत समाहरणालय परिसर से गांधी समाहरणालय तक प्रभात फेरी सह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जागरूकता संदेशों से गूंजा मोतिहारी

प्रभात फेरी में स्काउट्स एवं एनसीसी कैडेट्स ने नशा मुक्ति के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।

"नशा छोड़ो, बोतल तोड़ो, घर को जोड़ो।"

"जन-जन का यही पुकार, नशा मुक्त हो बिहार।"

"मद्य निषेध हितकारी है, बिटिया की बात प्यारी है।"

"नशा मुक्ति से आई खुशहाली, दूर होगी सबकी बदहाली।"

विद्यालयों और प्रखंड स्तर पर अभियान का विस्तार

कार्यक्रम के तहत जिले के 50 विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त पूर्वी चंपारण बनाने का संकल्प लिया। इसके अतिरिक्त, सभी प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय परिसरों में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिलाधिकारी का आह्वान

इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने पूर्वी चंपारण जिले को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया और समाज के सभी वर्गों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की।

यह अभियान पूर्वी चंपारण को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में देखा जा रहा है।






Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म