नशामुक्ति दिवस पर बीडीओ ने दिलाई शपथ, युवाओं को अभियान से जुड़ने की अपील।
प्रखण्ड परिसर में नशामुक्ति दिवस पर,शपथ लेते हुए अधिकारी और कर्मचारी । |
पूर्वी चंपारण/कोटवा: नशामुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सरीना आजाद ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
शपथ के दौरान सभी उपस्थितों ने निष्ठापूर्वक यह संकल्प लिया कि वे शराब का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। बीडीओ सरीना आजाद ने कहा कि शराब न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि समाज और परिवार पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने युवाओं से नशामुक्त भारत अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं, और उनकी शक्ति का सही दिशा में उपयोग देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।
इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी, जिनमें अमित सत्यम, सुरेंद्र सिंह, मोहम्मद बजैर, मोहम्मद तबरेज, मोहम्मद नवाब आलम, विनीत सत्यम, अजीत कुमार, शशि भूषण कुमार, अभिमन्यु कुमार, अनिता कुमारी, अखिलेश्वर ठाकुर, नीरज कुमार, उमेश कुमार यादव, राजीव कुमार, और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। सभी ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।