मोबाइल टावर से 22 बैट्री चोरी, जांच जारी

 मोबाइल टावर से 22 बैट्री चोरी, जांच जारी

बैट्री चोरी होने के बाद खाली पड़ा टॉवर का बैट्री स्टोरेज।

जसौली पंचायत के बंगरा गांव में हुई घटना ।

पूर्वी चंपारण/कोटवा: जसौली पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित एयरटेल मोबाइल टावर से 22 बैट्री चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की घटना को लेकर साइड टेक्नीशियन राजेंद्र कुमार ने थाने में आवेदन दिया है।


आवेदन में बताया गया कि 7 दिसंबर की आधी रात को एफएसई से सूचना मिली कि बंगरा स्थित एयरटेल टावर डाउन हो गया है। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि पीपीसी का घुंडी और ग्रिल तोड़कर 22 बैट्री चोरी कर ली गई है। चोरी की सूचना डायल 112 को दी गई, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।


चोरी की गई बैट्री की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपए अंकी गई है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है।




एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म