माकपा ने गठित की 11 सदस्यीय लोकल कमिटी, आंदोलन का खाका तैयार

 माकपा ने गठित की 11 सदस्यीय लोकल कमिटी, आंदोलन का खाका तैयार

सभा में संबोधित करते हुए नेतागण ।

कई मुद्दों पर संघर्ष का ऐलान, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर केंद्रित आंदोलन।

पूर्वी चंपारण/कोटवा: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन बुधवार को कामरेड सीताराम येचुरी नगर, डुमरा में संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत में तिलकधारी ठाकुर ने शोक प्रस्ताव रखा और दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बंकिम चंद्र दत्त ने पार्टी के ऐतिहासिक संघर्षों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

अंचल मंत्री राजकिशोर सिंह मुन्ना ने बीते तीन वर्षों की कार्य रिपोर्ट पेश की, जिस पर प्रतिनिधियों ने चर्चा के बाद अनुमोदन किया। सम्मेलन में किसानों की समस्याओं, भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन दिलाने, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

सम्मेलन में 11 सदस्यीय लोकल कमिटी का गठन किया गया, जिसमें राजकिशोर सिंह को पुनः अंचल मंत्री चुना गया। इसके अलावा, आगामी सुगौली जिला सम्मेलन में भाग लेने के लिए 25 प्रतिनिधियों का चयन किया गया।

पार्टी के जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने समापन भाषण में केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने एमएसपी को कानूनी मान्यता देने और सस्ते खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिए संघर्ष की रणनीति बनाने पर जोर दिया।

सम्मेलन को रामदेव साहनी, राजेश साह, अब्दुल गफ्फार, यादव राम, जगन साह, सुधांशु कुमार शेखर, हरिशंकर प्रसाद कुशवाहा और अनिल शर्मा ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद ने की।



Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म