पांच साल पूर्व लूट कांड का आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार लूट काण्ड का आरोपी। |
पूर्वी चंपारण/कोटवा: पांच साल पुराने एक लूट कांड में शामिल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी सोनू कुमार, पीपरा थाना क्षेत्र के सीताकुंड निवासी रामेश्वर साह का पुत्र बताया गया है। उसकी गिरफ्तारी रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मजूरहां स्थित जगदीश चौक से की गई।
गौरतलब है कि यह मामला पांच वर्ष पूर्व का है, जब कोटवा के एक स्वर्णकार कन्हैया प्रसाद का पुत्र राजन कुमार बाइक से मोतिहारी से कोटवा लौट रहा था। रास्ते में डीएवी स्कूल के पास चार अपराधियों ने बाइक से उसका पीछा किया। कोटवा थाना क्षेत्र के चिउटाहां माई स्थान के पास पहुंचते ही अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे घेर लिया। इसके बाद गाली-गलौज और मारपीट करते हुए उसकी जेब से दस हजार रुपये और बाइक छीनकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने इस मामले में लंबे समय से छानबीन की और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई को लूट कांड से जुड़े अन्य आरोपियों तक पहुंचने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।