आगलगी में लाखों का नुकसान, नकदी और गहने जलकर खाक

आगलगी में लाखों का नुकसान, नकदी और गहने जलकर खाक

अगलगी में जलकर खाक बनी हुए सम्मान।

पूर्वी चंपारण/कोटवा: थाना क्षेत्र के बहरवा कला पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर-7 में शुक्रवार रात अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। हेमनछपरा निवासी सीताराम ठाकुर के पुत्र मुकेश ठाकुर ने थाना और अंचल कार्यालय में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है।


मुकेश ठाकुर ने बताया कि आगजनी में उनके घर का सारा सामान, 12 थान सोने-चांदी के गहने, फर्नीचर, बर्तन, कपड़े, अटैची और बक्से सहित ₹50,000 नकद जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया कि 11 मार्च 2024 को उनकी शादी हुई थी, और शादी में मिले सभी सामान इस घटना में नष्ट हो गए। घटना के वक्त घर में उनकी पत्नी अकेली थीं, और अन्य परिजन मौजूद नहीं थे, जिससे आग बुझाने का प्रयास नहीं हो सका।


सीओ मोनिका आनंद ने बताया कि क्षति का आकलन करने के लिए कर्मचारियों को भेजा गया है। आवासीय घर के जलने की पुष्टि की गई है, और पीड़ित परिवार द्वारा मुआवजे की मांग की गई है। मामले की जांच जारी है।


Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म