कार की टक्कर से वृद्ध घायल, वाहन जब्द।

 कार की टक्कर से वृद्ध घायल, वाहन जब्द। 


बाएं घायल वृद्ध/दाएं प्रतीकात्मक फोटो एक्सीडेंट।

पूर्वी चंपारण/कोटवा:कोटवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर डुमरा चौक के पास बुधवार को एक कार की टक्कर से 60 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के बाराडीह वार्ड नंबर 11 निवासी मोहम्मद बाबूजान के रूप में हुई है, जो साइकिल से अपनी बेटी के ससुराल खजूरिया गांव जा रहे थे।

इस दौरान यूपी नंबर की एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को कोटवा पीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल, मोतिहारी रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद घायल के परिजनों को सूचित किया, जो शाम को थाना और फिर अस्पताल पहुंचे।

थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि घायल का इलाज जारी है और पुलिस वाहन मालिक का पता लगाने में जुटी है।



Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म