जसौली पैक्स चुनाव: पीठासीन अधिकारी बेहोश, रिजर्व अधिकारी ने संभाला कार्यभार
पैक्स चुनाव प्रतीकात्मक फोटो। |
पूर्वी चंपारण/ कोटवा: प्रखंड स्थित जसौली पैक्स चुनाव के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजूरिया (उर्दू) बूथ नंबर-7 पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी राम नरेश सिंह अचानक बेहोश हो गए। स्थिति गंभीर होते देख तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) से मेडिकल वैन बुलाकर उनका इलाज कराया गया और आवश्यक दवा दी गई।
पीएचसी पदाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि त्वरित उपचार के बाद पीठासीन अधिकारी की हालत स्थिर हुई। इस घटना के कारण चुनाव प्रक्रिया कुछ समय के लिए बाधित रही। मुख्यालय से तुरंत रिजर्व पीठासीन अधिकारी भेजा गया, जिन्होंने मतदान प्रक्रिया को पुनः सुचारू रूप से शुरू कराया।